Jamshedpur news.
टाटा पावर इंप्लाइज यूनियन के 10वीं बार झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय अध्यक्ष चुने गये हैं. वहीं पिंटू श्रीवास्तव को दूसरी बार यूनियन का महामंत्री चुना गया. शनिवार को टाटा पावर कंपनी परिसर में टाटा पावर इंप्लाइज यूनियन की आमसभा हुई. सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव ने ग्रेड रिवीजन एवं यूनियन की उपलब्धियां और कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार ने यूनियन का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. 16 जुलाई को कमेटी मीटिंग में हुए निर्णय के तहत अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने टाटा पावर इंप्लाइज यूनियन का चुनाव कराने की घोषणा की. चुनाव कराने के लिए झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष विनोद कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी के रूप अधिकृत किया. अध्यक्ष पद पर को-ऑप्शन के लिए महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव ने राकेश्वर पांडेय का नाम प्रस्तावित किया, जिसका सभी सदस्यों ने हाथ उठा समर्थन किया. यूनियन सदस्यों की स्वीकृति मिलने पर निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार ने राकेश्वर पांडेय को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया. तत्पश्चात सर्वसम्मति से कमेटी गठन की जिम्मेदारी अध्यक्ष को सदस्यों ने सौंप दी.एक नजर में टाटा पावर इंप्लाइज यूनियन की नयी कमेटी
अध्यक्ष : राकेश्वर पांडेयमहामंत्री : पिंटू श्रीवास्तव
उपाध्यक्ष : पंकज कुमार रायसहायक : सचिव सुरेश कुमार सिंहकोषाध्यक्ष : मुकेश कुमारकमेटी मेंबर : कुमार आलोक, देव शंकर तिवारी, राजेश कुमार, संजीव कुमार चौधरी, दीनानाथ पांडेय व आनंद विजय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है