Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत परसुडीह-मकदमपुर फाटक के पास रविवार को आरसीसी नाला व कलवर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. आरसीसी नाला व कलवर्ट निर्माण 15वें वित्त आयोग की 8.45 लाख की राशि से होगा. रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने शिलापट्ट का अनावरण व नारियल फोड़कर इसका विधिवत शिलान्यास किया. मौके पर श्री सिन्हा ने बताया कि मकदमपुर फाटक के पास नाला व कलवर्ट नहीं होने की वजह से परसुडीह क्षेत्र का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था. जिसकी वजह से वहां छोटे-बड़े कई गड्ढे बन गये हैं. जिसमें प्रतिदिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे थे. नाला व कलवर्ट बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस अवसर पर मानिक मलिक, मुखिया अरुणा एक्का, मनोज, तपन बरूआ, मन्नवर हुसैन, राजेश श्रीवास्तव, राहुल यादव, विनोद पांडेय, लखन यादव, मो. शमीम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है