Jamshedpur news.
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को शनिवार को दिल्ली में चौथी बार संसद रत्न सम्मान से नवाजा गया. दिल्ली में केजी मार्ग स्थित न्यू महाराष्ट्र भवन में संसद रत्न सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सांसद श्री महतो को शॉल ओढ़ा कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो की माता सुशीला महतो व पत्नी उषा महतो भी मौजूद थीं. जमशेदपुर लोकसभा से विद्युत वरण महतो ने लगातार तीन बार जीत हासिल की है. सांसद विद्युत वरण महतो को पहले कार्यकाल में एक बार, दूसरे सत्र में दो बार और तीसरे कार्यकाल में एक बार संसद रत्न सम्मान मिला. 2024 के लिए संसद रत्न का चयन करने के लिए गठित समिति ने सांसदों का चयन नागरिक समाज और सांसदों के समूह के माध्यम से किया था. समिति में जाने-माने सांसद और नागरिक समाज के सदस्य शामिल थे. पुरस्कार प्रदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सांसद विद्युत महतो को शुभकामनाएं दी है. पुरस्कार मिलने के उपरांत सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यह उनके लिए गौरव और अनुभूति का क्षण है. उन्होंने कहा यह सम्मान में पूरे जमशेदपुर लोकसभा वासियों को समर्पित करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है