27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. ग्रामीण रात में परसुडीह थाना जाकर पकड़ाये युवक को छुड़ाकर वापस लेते गये

परसुडीह पुलिस शराबियों को उठाने के बजाय मना करने वाले युवक को ही ले गयी थाना, जुवान अखड़ा के युवा व ग्रामीण थाने के कार्रवाई से हुए आक्रोशित, बागानटोला मैदान में किया विरोध-प्रदर्शन

Jamshedpur news.

परसुडीह हलुदबनी बागान टोला के युवकों ने नशा सेवन व चोरी के बढ़ते मामले को रोकने के लिए पहल की है. युवाओं ने जुवान अखड़ा के बैनर तले इस अभियान को चला रहे हैं. युवाओं ने निर्णय लिया है कि बागानटोला बस्ती के मैदान में शराब का सेवन नहीं होने दिया जायेगा. इससे युवाओं और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए अब मैदान में शराब पीते पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति को दंडित किया जायेगा. अभियान के पहले ही दिन शाम में करीब 9:30 बजे जब कुछ युवक मैदान में शराब का सेवन कर रहे थे, तो बस्ती के ही एक युवक शीतल मार्डी ने जाकर उन्हें मैदान में शराब पीने से मना किया. इससे शराब का सेवन कर रहे युवक भड़क गये और शीतल मार्डी पर उनलोगों ने हमला बोल हाथापाई की. जुवान अखड़ा के सलमान बास्के ने परसुडीह थाना को फोन पर सूचित किया. परसुडीह पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची और शराब सेवन करने वाले युवकों को उठाने के बजाय शराब पीने से मना करने वाले शीतल मार्डी को उठाकर परसुडीह थाने ले गयी. इससे जुवान अखड़ा के युवा व गांव के ग्रामीण भड़क गये. बागानटोला के ग्रामीणों का हुजूम रात करीब 10 बजे परसुडीह थाना पहुंचा और थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया. इसके बाद परसुडीह थाना ने शीतल मार्डी को छोड़ दिया. ग्रामीणों ने परसुडीह थाना प्रभारी को बताया कि बागानटोला मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. देर रात तक बाहर से लोग आकर वहां शराब का सेवन करते हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण वहां असुरक्षित महसूस करते हैं, इसलिए जुवान अखड़ा के युवा व ग्रामीणों ने सामूहिक वार्ता के बाद मैदान में शराब सेवन व अनावश्यक जमावड़ा पर पूर्णत: रोक लगा दिया है. ग्रामीणों ने परसुडीह थाना से बागानटोला क्षेत्र में नियमित गश्ती करने का आग्रह किया है. इधर शुक्रवार की रात को शराब सेवन को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार को जुवान अखड़ा व ग्रामीणों ने बागानटोला मैदान में विरोध प्रदर्शन किया और मैदान में शराब सेवन व अनावश्यक जमावड़ा करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel