बाराद्वारी सड़क की बदहाली का विधायक ने लिया जायजा, जतायी नाराजगी
Jamshedpur News :
विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को बाराद्वारी स्थित श्रेष्ठम से जानकी भवन तक की मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति और बीच सड़क पर बांस-बल्ली से बनाये गये अस्थायी डिवाइडर को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क की बदहाली और ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन व टाटा स्टील यूआइएसएल को दो टूक चेतावनी दी और कहा कि सात अगस्त तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आठ अगस्त को वे स्वयं आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगी. निरीक्षण के दौरान टाटा स्टील यूआइएसएल रोड डिवीजन के हेड, साकची ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और सीतारामडेरा थाना की पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी.बांस-बल्ली की जगह स्थायी डिवाइडर बनाएं
विधायक पूर्णिमा साहू ने टेलीफोन पर टाटा स्टील यूआइएसएल के जीएम और ट्रैफिक डीएसपी से बात की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसमें अब और समय नहीं दिया जा सकता है. इस मुद्दे को लेकर वह पहले भी उपायुक्त, एसएसपी और टाटा स्टील प्रबंधन को लिखित रूप से अवगत करा चुकी हैं. सड़क निर्माण के लिए टाटा स्टील यूआइएसल से वार्ता भी हुई, लेकिन बारिश की बात बताकर देरी की जा रही है. पूर्णिमा साहू ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बांस-बल्ली से बनी अस्थायी डिवाइडर हटाकर, स्थायी डिवाइडर बनना चाहिए. साथ ही सड़क पर बने गहरे गड्ढों की मरम्मत, टूटे नालों की सफाई एवं समतलीकरण का कार्य पूरा करें. कहा कि विधानसभा सत्र के समाप्त होने पर आठ अगस्त को दोबारा निरीक्षण करने आयेंगी और अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे स्वयं सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, अमित अग्रवाल, अरुण मिश्रा, मुरारी गोयल, मिथिलेश साव, दिलीप पासवान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है