बिना लाइसेंस की फार्मेसियों के खिलाफ हो कार्रवाई : डीसी
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक
Jamshedpur News :
समाहरणालय सभागार उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक की गयी. बैठक में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा एवं नशीले पदार्थों के उत्पादन, प्रसंस्करण, तस्करी और बिक्री की रोकथाम पर चर्चा की गयी. डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन, परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें. उपायुक्त ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि दवा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की नियमित जांच की जाये. उन्होंने कहा कि केवल डॉक्टर की पर्ची पर ही प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री सुनिश्चित की जाये और बिना लाइसेंस की फार्मेसियों के खिलाफ कार्रवाई हो. एसएसपी पीयूष पांडेय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि ड्रग्स से जुड़ी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें और नशा कारोबारियों की जड़ तक पहुंचें. उन्होंने ड्रग्स इंस्पेक्टर से समन्वय बनाकर निरंतर अभियान चलाने को कहा.बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है