Jamshedpur news.
राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय भारत बंद को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन यादव, राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. यह रैली बर्मामाइंस से लेकर आरडी टाटा गोल चक्कर से होकर साकची पहुंची. इस रैली का आयोजन राष्ट्रीय जनता दल संगठित मजदूर यूनियन जमशेदपुर और ट्रक टेंपो चालक संघ जमशेदपुर द्वारा किया गया. इस रैली में काफी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया और केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये नये श्रम कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी बंदी आंदोलन का समर्थन किया. जिला अध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा यह कानून वापस नहीं लिया जाता है, तब तक विरोध जारी रहेगा. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, महासचिवों, कोषाध्यक्षों, सचिवों के अलावा उपाध्यक्ष पवन उपाध्याय, महासचिव अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है