Jamshedpur news.
राजद के जिलाध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस पूरे साकची क्षेत्र में भ्रमण किया. इस दौरान आम नागरिकों, व्यापारियों, मजदूरों, नौजवानों और छात्रों से कल के हड़ताल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी. शंभू चौधरी ने कहा कि केवल मजदूरों की नहीं, बल्कि देश के हर वर्ग की लड़ाई है. केंद्र सरकार लगातार संविधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है. राजद ने भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. मशाल जुलूस में राजद प्रदेश महासचिव कमलदेव सिंह, योगेंद्र यादव, शौकत हुसैन, हरी बालक राम, ब्रह्मदेव मंडल, रमेश शाह, परवेज हुसैन, सुशील तिवारी, संजय कुमार चिंटू पांडे आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है