Jamshedpur News :
राष्ट्रीय जनता दल श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया. इसके साथ ही उनको पिछड़ी जाति से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए मांग पत्र सौंपा. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जिला में पिछड़ी जातियों के जाति प्रमाण पत्र एवं राजकीय सेवाओं और जिला में स्थित स्थानीय प्रतिष्ठानों में पिछड़ा वर्ग के लोगों को रोजगार से संबंधित नियुक्तियां एवं सुविधाओं के संदर्भ में हो रहे भेदभाव की जानकारी दी. आयोग के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए राज्य में निवास करने वाले पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए काम किया जायेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में ओबीसी के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर, श्रमिक प्रकोष्ठ के महासचिव श्याम शर्मा, शिव कुमार राय, गौरव कुमार, व्यास प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है