Jamshedpur news.
‘जर्जर सड़कें, सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे और हर रोज छोटे बड़े हादसे…’, जाहिर है आपके जेहन में एक बात कौंध गयी होगी कि किसी ग्रामीण इलाकों की सड़क की बात हो रही है. पर ऐसा नहीं है. यहां हम आदित्यपुर के लोकप्रिय क्षेत्र हरिओम नगर रोड पांच की बात कर रहे हैं. यहां की कहानी ऐसी है कि यदि उसे शब्द दे दिया जाये, तो बाहरी लोग उस क्षेत्र से विचरण करना बंद कर देंगे. जिला प्रशासन को जम कर कोस रहे यहां के नागरिक किससे दुखड़ा सुनाये, समझ नहीं आ रहा. हरिओम नगर रोड नंबर पांच के प्रवेश के सभी रास्ते जर्जर हैं. कई जगह पर रोड पर घुटने भर पानी मिलेंगे. सड़क पर जमे पानी से होकर गाड़ी चलना सबसे बड़ा जोखिम बन गया है. पानी के अंदर कहां गड्ढे हैं, समझ नहीं आता और हादसे हो जाते हैं. लोग जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से बात करते हैं, तो व सुनते जरूर हैं, पर करते कुछ नहीं.स्थानीय एक जनप्रतिनिधि ने तो यहां तक कह दिया कि बारिश के बाद सब ठीक हो जायेगा, पर सच तो यह है कि बारिश के बाद सड़क पर पानी तो नहीं जमेगा, पर गड्ढों को भरना ही पड़ेगा, अन्यथा कोई बड़ा हादसा कब हो जाये, इसकी तारीख और दिन कोई नहीं बता सकता. समय रहते प्रशासन नहीं चेता, तो इसके दूरगामी परिणाम भयावह होंगे.
स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि राहगीरों के लिए सड़क पर चलना भी बेहद मुश्किल हो गया है. रात के समय सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव का निकलना आम बात हो गयी है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है. यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है