Jamshedpur News :
कदमा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर को रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को दो एक्वागार्ड वाटर फिल्टर दान स्वरूप दिये गये. उद्घाटन रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय के सचिव अरुण सिंह ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने विद्या भारती के शैक्षिक एवं संस्कार आधारित उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.रोटरी पदाधिकारी पीडी मेहता ने विद्यालय की देशभक्ति और संस्कार-प्रधान शिक्षा की सराहना की. प्रबंध समिति के संरक्षक डॉ. संजय जौहरी ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. इस मौके पर डॉ. राम नरेश शर्मा, सबरमल शर्मा, प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, रोटरी क्लब के सदस्य, शिक्षक व सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है