Jamshedpur news.
जनता दल (यू) मानगो थाना समिति के तत्वावधान में रविवार को डिमना रोड, संजय पथ में विभिन्न इलाकों में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व मानगो थाना समिति के थाना अध्यक्ष लालू गौड़ ने किया. जद (यू) नेताओं ने इलाके का सघन दौरा कर वहां की मूलभूत समस्याओं का जायजा लिया. वहां रहने वाले लोगों से बात कर वहां की सफाई, नाली सफाई, कचरा उठाओ, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, बिजली आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट आदि की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि संजय पथ से लेकर सुभाष कॉलोनी बालेश्वर पथ तक बिजली के तार जर्जर है. सभी तारों को बदलकर कवर एलटी केबल तार लगाने की जरूरत है. कई स्थानों पर नाली क्षतिग्रस्त है. जद (यू) नेताओं ने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया की विद्युत विभाग और मानगो नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्र की सभी समस्याओं से अवगत कराकर जल्द से जल्द समाधान करवाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जायेगा. जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला सचिव कन्हैया ओझा, विकास साहनी, प्रेम सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, लालू गौड़, दीपक गौड़, नीरज साहू, मनोरंजन सिंह, नीरज सिंह, अशोक सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है