24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. डोमेसाइल आंदोलन के शहीद संतोष कुंकल को उनके 24वां शहादत दिवस पर याद किया गया

विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व स्थानीय ग्रामीणों ने समाधि स्थल पर माला चढ़ाकर नमन किया

Jamshedpur news.

परसुडीह क्षेत्र के जसकनडीह में मंगलवार को डोमेसाइल आंदोलन के दौरान शहीद हुए संतोष कुंकल को उनके 24वें शहादत दिवस पर याद किया गया. 24 जुलाई वर्ष 2000 को रांची में डोमेसाइल आंदोलन के दौरान कुंकल की गोली लगने से मौत हो गयी थी. मंगलवार को उनकी शहादत की याद में आयोजित समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे थे.

सर्वप्रथम शहीद संतोष कुंकल के परिजनों से समाधि स्थल पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. उसके बाद घर के बाहर मैदान में बनी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. शहीद संतोष कुंकल को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा. मौके पर झामुमो जिला कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति व जमशेदपुर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष-बहादुर किस्कू ने कहा कि झारखंड के शहीदों को सच्चा सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा. इस अवसर पर पूर्व मुखिया भीमसेन भूमिज, बुधराम हेंब्रम, सुनाराम, संदीप सामद, बेतो कुंकल, सुनाराम मुर्मू, शकुंतला गोडसरे, शंकर कुंकल, शिव हांसदा समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. संतोष कुंकल की याद में फुटबाल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया. इसमें आस-पास के गांव के युवाओं ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel