23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sarkar classic yoga championship concluded: अस्मि बाजीराव धनावड़े को मिला योग प्रिंसेस का खिताब

नरभेराम स्कूल के सभागार में आयोजित सरकार क्लासिक योग प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया.

जमशेदपुर. वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) के अध्यक्ष सह सरकार योगा अकादमी के निदेशक अंतरराष्ट्रीय योग गुरु अंशु सरकार की ओर से अपने वार्षिक इवेंट के तहत चल रहे कार्यक्रम में द्वितीय दिन सरकार क्लासिक चतुर्थ ऑल इंडिया ओपन योगा ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ.प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित था, जिसके लिए योगा प्रिंसेस (10 से 21 वर्ष) तथा योगा क्वीन (22 से 40 वर्ष) का टाइटल अवॉर्ड प्रदान किया गया. इसके अलावा योगा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 22 गण्यमान्य को राज्य स्तर व 3 गण्यमान्य को राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड (कुल 25) प्रदान किया गया. योग प्रिंसेस में अस्मि बाजीराव धनावड़े (महाराष्ट्र) विजेता बनी. जबकि प्रथम उप विजेता सिद्धि समीर कुलकर्णी (महाराष्ट्र) व द्वितीय उप विजेता आरोही (प. बंगाल) रहीं. वहीं, योगा क्वीन में आकांक्षा कुमारी सिंह (रांची, झारखंड) विजेता बनी. प्रथम उप विजेता का खिताब पम्मी कुमारी (रांची, झारखंड) व द्वितीय उप विजेता नेहा बाग (प. बंगाल) ने जीता. दोनो ग्रुप के 10-10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह बिष्टुपुर नरभेराम स्कूल के कुसुम कमानी सभागार में हुआ, जिसमे राज्य के शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, संजय झा, टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट प्रबल घोष, योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संजय झा, समाजसेवी इंद्रजीत घोष, शरत चंद्रन, डॉ टी मुखर्जी, दिनेश कुमार आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel