सड़क, नाली और स्टेज निर्माण से इलाके को मिलेगा बड़ा फायदा
Jamshedpur News :
विधायक सरयू राय ने मंगलवार को सोनारी और कदमा इलाके में कुल 1.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 13 योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास किया. कार्यक्रम का आयोजन निर्मल नगर ‘ए’, सोनारी में हुआ. सभी योजनाएं नगर विकास विभाग से स्वीकृत हैं. इन योजनाओं में मुख्य रूप से सड़क, नाली और पेवर्स ब्लॉक निर्माण शामिल है. इसके साथ ही सोनारी दोमुहानी टुसू मेला मैदान में आरसीसी छत वाला स्थायी मंच (स्टेज) भी बनाया जायेगा.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के पूरे होने से इलाके की सड़क और नाली की समस्या काफी हद तक दूर होगी.
इस मौके पर आशुतोष राय, मुकुल मिश्रा, धर्मेंद्र प्रसाद, चितरंजन वर्मा, सहायक अभियंता संजय सिंह, सचिन झा, देवेश कुमार, प्रकाश भगत, राकेश सिंह, अमृता मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.कहां-कहां होंगे काम
कदमा गोपाल पथ : डीवीसी सब स्टेशन के पास सड़क और नाली निर्माणउलियान टैंक रोड (गोकुल रेसिडेंसी के पास) : गली में पेवर्स ब्लॉक और नाली निर्माणकदमा आंबेडकर पार्क : हनुमान मंदिर से पार्वती पथ तक सड़क और नाली निर्माणशास्त्रीनगर ब्लॉक-4 : दो स्थानों पर नाली निर्माण (लागत करीब ₹5.87 लाख)सोनारी खूंटाडीह : हवाई अड्डा के पास पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन (लागत ₹5.91 लाख)
दोमुहानी टुसू मेला मैदान : आरसीसी छत के साथ मंच निर्माण (लागत ₹24.92 लाख)रामजनम नगर : नाली पर स्लैब और पेवर्स ब्लॉक का कामनिर्मल नगर और परदेशी पाड़ा : सड़क और पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापनक्रिश्चियन बस्ती और बच्चा सिंह बस्ती : पेवर्स ब्लॉक सड़क और नाली निर्माण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है