तीनों गार्डों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
Jamshedpur News :
शहर के तीन प्रतिष्ठित आभूषण दुकानों- छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स, तनिष्क ज्वेलर्स और सेन्को ज्वेलर्स में तैनात तीन सुरक्षा गार्ड फर्जी आर्म्स लाइसेंस के आधार पर ड्यूटी कर रहे थे. पुलिस जांच में खुलासा होने पर तीनों गार्डों से तीन रायफल और कुल 13 जिंदा कारतूस जब्त किये गये हैं. इस मामले में साकची थाना में आर्म्स एक्ट के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साकची थाना के एसआई अभिनव कुमार के बयान पर यह केस दर्ज किया गया है. जिन गार्डों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें परसुडीह कीताडीह निवासी लक्ष्मीकांत पांडेय (छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स), मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-4 निवासी रामजी प्रधान (तनिष्क) और विनय कुमार (सेन्को ज्वेलर्स) शामिल हैं. लक्ष्मीकांत के पास से डबल बैरल गन और छह कारतूस, रामजी प्रधान के पास से डबल बैरल शॉटगन और पांच कारतूस, जबकि विनय कुमार के पास से डबल बैरल गन और दो कारतूस बरामद किये गये हैं. 5 जुलाई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त तीनों प्रतिष्ठानों में फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर गार्डों को नियुक्त किया गया है. जांच के दौरान गार्डों से लाइसेंस मांगा गया और उन्हें 10 दिन की मोहलत दी गयी. इस दौरान जो दस्तावेज जमा किये गये, उनकी जांच उपायुक्त कार्यालय से करायी गयी, जिसमें सभी लाइसेंस फर्जी पाये गये. लक्ष्मीकांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के बलुआ गांव के निवासी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है