Jamshedpur News :
करीम सिटी कॉलेज, साकची में करियर प्लानिंग एवं गाइडेंस सेल की ओर से विद्यार्थियों को करियर और रोजगार संबंधी जानकारी देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कला संकाय के इंचार्ज डॉ. अनवर शहाब, विज्ञान संकाय के डॉ. खुर्शीद अनवर और वाणिज्य संकाय के डॉ. एम. एम. नजरी ने बतौर वक्ता हिस्सा लिया. प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना चाहिए. वक्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की और रुचि के अनुसार करियर चयन पर बल दिया. कार्यक्रम में डॉ. आफताब आलम, डॉ. जाहिद परवेज, डॉ. मुजाहिदुल हक, डॉ. अलीजान हुसैन, डॉ. फिरोज आलम, प्रो. सानिया तहरीम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है