Jamshedpur news.
पुराना कोर्ट भवन के भूमि तल्ला में शनिवार को लॉयर्स डिफेंस की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सदस्यों ने बार से निर्गत किये जाने वाले कागजात को सिर्फ अधिवक्ता को ही मुहैया करने की बात कही. वहीं अधिवक्ता अक्षय झा ने कहा कि फर्जी रूप से खुद को अधिवक्ता कहने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जानी चाहिये. वहीं, पुराना कोर्ट परिसर में टाइपिस्ट व अधिवक्ता से साझा कर काम करने की बात कही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिएशन के सचिव कुमार राजेश रंजन ने कहा कि बार से निर्गत कागजात अधिवक्ता को दिया जायेगा. वही टाइपिस्ट अधिवक्ता से साझा कर काम करें. इस मौके पर लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत श्रीवास्तव, वीनिता मिश्रा, अंत गोप, रविन्द्र कुमार, नवीन प्रकाश, विनोद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार झा, बसंत कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है