22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता शेरू ने बिष्टुपुर में आभूषण दुकान में लूट की बनायी थी योजना, पुलिस सतर्क

Jamshedpur News : पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर व शातिर अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता व पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरु सिंह ने बिष्टुपुर में दो आभूषण दुकान में लूट की योजना बनायी थी.

पुलिस ने सभी आभूषण दुकान की सुरक्षा का लिया जायजा, सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

शहर के 250 आभूषण दुकान की सुरक्षा की पुलिस कर रही जांच

Jamshedpur News :

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर व शातिर अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता व पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरु सिंह ने बिष्टुपुर में दो आभूषण दुकान में लूट की योजना बनायी थी. इसकी भनक लगते ही जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गयी है. सिटी एसपी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र के आभूषण दुकान की सुरक्षा का जायजा लेने का निर्देश दिया है. जिसके तहत शहर के करीब 250 आभूषण दुकान का पुलिस भौतिक रूप से जाकर सुरक्षा का जायजा ले रही है. इस दौरान पुलिस आभूषण दुकान में सीसीटीवी कैमरा के अलावा सुरक्षा गार्ड, डीवीआर, आर्म्स गार्ड व सुरक्षा संबंधित अन्य उपकरणों की जांच कर रही है. आभूषण दुकानदारों से किसी तरह के संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर अविलंब पुलिस को सूचित करने की बात कही गयी है. इसके लिए पुलिस द्वारा बड़े आभूषण दुकान में कार्यरत सुरक्षागार्ड के आर्म्स की भी जांच की जा रही है. इसके अलावे कर्मचारियों के नाम व पता का भी सत्यापन किया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने जांच में साकची की तीन प्रतिष्ठित आभूषण दुकान छगनलाल ज्वेलर्स एंड संस, तनिष्क शोरूम और सेन्को ज्वेलर्स के तीन सुरक्षागार्ड का फर्जी आर्म्स लाइसेंस जब्त किया है. इसके अलावा उनकी डबल बैरल गन व 13 गोली भी पुलिस ने जब्त की है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर व चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता शेरू सिंह द्वारा फोन पर अपने गिरोह के सदस्यों से बिष्टुपुर में दो आभूषण दुकान में लूटकांड को अंजाम देने की बात की जा रही थी. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गयी है. सूत्रों के अनुसार गिरोह के सदस्य बिष्टुपुर में स्थित प्रतिष्ठित आभूषण दुकान से करोड़ों के आभूषण लूटकांड को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी बीच शेरू सिंह और चंदन मिश्रा के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद शेरू सिंह ने अपने गुर्गों की मदद से चंदन मिश्रा की पिछले दिनों पटना के पारस अस्पताल में हत्या करा दी. शेरू सिंह के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं.

सिटी एसपी ने की समीक्षा

इधर, मंगलवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सभी थाना प्रभारी व नोडल प्रभारी के साथ आभूषण दुकान की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. गश्ती के दौरान सभी आभूषण दुकान की सुरक्षा की जांच करने को कहा गया है. जिसकी साप्ताहिक समीक्षा थानेदार व डीएसपी के द्वारा की जायेगी.

वर्जन…

शहरी क्षेत्र के करीब 250 आभूषण दुकान की सुरक्षा की जांच का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. इसके अलावा सभी आभूषण दुकान में पुलिस विजिटिंग रजिस्टर रखने का निर्देश दिया गया है. जिसमें गश्ती पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी. आभूषण दुकान की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel