Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु स्थित प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरना बागुनहातु में चोरी की वारदात थम नहीं रही है. मंगलवार की रात स्कूल की दो कक्षा से आठ पंखा समेत एलईडी बल्ब और दीवार घड़ी की चोरी कर ली गयी. बुधवार की सुबह स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गये. चोरों ने कक्षा की ग्रिल काटकर व वेंटिलेटर तोड़ कर सामानों की चोरी की. स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश ठाकुर ने इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की है. प्रधानाध्यपक मुकेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल में पूर्व में कई बार चोरी की घटना घट चुकी है. गत वर्ष स्कूल से करीब 14 पंखा की चोरी हो गयी थी. मंगलवार को भी दो कक्षा से पंखा समेत अन्य सामानों की चोरी हो गयी. बदमाशों द्वारा लगातार स्कूल को टारगेट किया जा रहा है. पूर्व में इस मामले में एसएसपी व उपायुक्त से भी शिकायत की गयी थी. लेकिन चोर पकड़े नहीं जा रहे हैं. पंखा व अन्य सामानों की चोरी से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. इधर, शिकायत मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने स्कूल के कमरों की जांच की. पुलिस के अनुसार चोरों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है