Jamshedpur News :
सिदगोड़ा 1- नंबर बस्ती सुखिया रोड में गुरुवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद युवकों ने राम कुमार सिंह के घर में घुसकर उनके बेटे राहुल कुमार के साथ मारपीट की. इस दौरान राहुल कुमार को गंभीर चोट लगी. उनका टीएमएच में इलाज चल रहा है. इस मामले में राम कुमार सिंह ने सिदगोड़ा थाना में ऋतिक सिंह, अमित सिंह,अनुभव सिंह, उत्कर्ष सिंह, आशीष रंजन उर्फ दीपू समेत 40 अन्य के खिलाफ घर में घुसकर लाठी-डंडा, तलवार समेत ईंट व पत्थर से बेटे पर हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी आशीष रंजन उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आशीष रंजन के पिता सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं. सिदगोड़ा थाना में पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आशीष रंजन को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है