24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जमशेदपुर में निकली ”सिंदूर यात्रा”, सैनिकों के पराक्रम का किया जयघोष

सेना की इसी वीरता का उद्घोष करने, बहनों के सिंदूर का सम्मान पुनः स्थापित करने तथा आतंकी घटना के पीड़ित बहनों को संबल देने के उद्देश्य से विधायक पूर्णिमा साहू के नेतृत्व में रविवार को 'सिंदूर यात्रा' का आयोजन किया.

गोलमुरी जॉगर्स पार्क से पुलिस लाइन शहीद स्थल तक निकली यात्रा

हाथों में सिंदूर कलश लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने की यात्रा की अगुवाई

Jamshedpur News :

जब पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में देश की बहनों के सिंदूर को मिटाने का दुस्साहस किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प में देश की सेना ने ”ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से आतंकियों को उनके ही घर में घुसकर मिट्टी में मिलाया और पूरी दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति का परिचय दिया. सेना की इसी वीरता का उद्घोष करने, बहनों के सिंदूर का सम्मान पुनः स्थापित करने तथा आतंकी घटना के पीड़ित बहनों को संबल देने के उद्देश्य से विधायक पूर्णिमा साहू के नेतृत्व में रविवार को ”सिंदूर यात्रा” का आयोजन किया. जिसमें काफी संख्या में माताओं-बहनों ने माथे पर सिंदूर लगाकर व हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया. विधायक पूर्णिमा साहू ने मिट्टी के कलश में सिंदूर लेकर यात्रा की अगुवाई की. सिंदूर यात्रा गोलमुरी जॉगर्स पार्क से प्रारंभ होकर गोलमुरी चौक, श्रीहनुमान मंदिर चौक, फूड प्लाजा के रास्ते गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई. शहीद स्मारक पर विधायक पूर्णिमा साहू समेत अन्य महिलाओं ने शहीद वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर संदेश दिया कि नारी शक्ति देश की सुरक्षा और गरिमा के लिए हमेशा सजग और एकजुट हैं. सिंदूर हर भारतीय नारी के सम्मान, संस्कृति और सुहाग का प्रतीक है.

विधायक पूर्णिमा साहू ने ”ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. कहा कि सिंदूर को मिटाने का अंजाम क्या हो सकता है उसे पाकिस्तान और उसके पालतू आतंकियों ने देखा. सैनिकों ने दिखा दिया कि सिंदूर की रक्षा करने के लिए भारत किस हद तक जा सकता है.

यात्रा में कल्याणी शरण, कुसुम पूर्ति, नीलू मछुआ, सुधा यादव, उर्मिला दास, बिमला साहू, संजना साहू, रूपा देवी, शीलू साहू, मधु तांती, रूबी झा, रेणु शर्मा, लकी सिंह राजपूत, रीना चौधरी, कैलाशपति मिश्रा, मीनू देवी, मीरा साहू समेत काफी महिलाएं मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel