पुलिस गोताखोर की मदद से आज करेगी खोजबीन
सोनारी पुलिस ने मौके से टेंपो किया बरामद
मानसिक रूप से बीमार था टेंपो चालक मुकेश, परिवार में मातम
Jamshedpur News :
सोनारी थानांतर्गत सिदो-कान्हू बस्ती के रहने वाले मुकेश कुमार (36 वर्ष) ने सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे डोबो ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी. छलांग लगाते देख मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उसकी टेंपो (जेएच05डीके-6515) को जब्त कर लिया है. पुलिस टेंपो के नंबर से जानकारी प्राप्त कर मुकेश के घर पहुंची और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिवार के लोगों ने बताया कि मुकेश मानसिक रूप से थोड़ा बीमार था. वह पेशे से टेंपो चलाने का काम करता था. सोमवार को वह दोपहर में खाना खाने के लिए घर पर आया था. खाना खाने के बाद करीब एक बजे वह टेंपो लेकर निकल गया. शाम करीब पांच बजे पुलिस ने बताया कि मुकेश ने डोबो ब्रिज पर अपनी टेंपो खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी है. यह सुन परिजनों में मातम पसर गया. इसके बाद परिवार और बस्ती के कई लोग डोबो ब्रिज पहुंचे. पुलिस ने बताया कि नदी में पानी काफी ज्यादा होने के कारण कोई भी गोताखोर उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ है. शाम होने के कारण भी खोजबीन शुरू नहीं हो पायी. मंगलवार को पुलिस एनडीआरएफ की मदद से नदी में सर्च अभियान चलायेगी.दो बच्चों का पिता है मुकेश
परिवार के लोगों ने बताया कि मुकेश दो बच्चों का पिता है. उसकी एक बेटी और एक बेटा है. मुकेश का भाई स्कूल वैन चलाता है और पिता भूंजा की दुकान चलाते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुकेश की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है