Jamshedpur News :
सोनारी थाना अंतर्गत नर्स क्वार्टर के पास गुरुवार की शाम कार की गेट से बाइक के टकराने से घायल सोनारी कपाली बस्ती निवासी चेतन शर्मा का टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक टाटा स्टील कंपनी परिसर में ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार चेतन शर्मा गुरुवार की शाम ड्यूटी से घर लौट रहे थे. सोनारी नर्स क्वार्टर के पास सड़क किनारे खड़ी कार के चालक ने अचानक गेट खोल दिया. जिससे चेतन शर्मा की बाइक गेट से टकरा गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोग जुट गये. घायल अवस्था में उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति बिगड़ने पर उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन पहुंचे. इलाज के क्रम में डॉक्टर ने चेतन शर्मा को मृत घोषित कर दिया. परिजन के अनुसार चेतन के दो बच्चे हैं. पुलिस ने कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है