Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास दक्षिण घाघीडीह ग्राम पंचायत के नवनिर्मित पंचायत मंडप का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. पोटका विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. पंचायत भवन जैसी आधारभूत सुविधाएं गांवों के प्रशासनिक सशक्तिकरण के साथ-साथ जनसेवा में मील का पत्थर साबित होगी. पंचायत मंडप के उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश, दक्षिण घाघीडीह पंचायत के मुखिया भरत जोरा, पंचायत समिति सदस्य प्रभा हांसदा, सुषमा जोरा, सामू प्रसाद, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड सचिव जगत मार्डी, मनोज नाहा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है