Jamshedpur News :
शहर से लेकर गांव तक रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए जाहेरथानों में पूजा-अर्चना की गयी. कदमा संताल जाहेरथान में रविवार को माझी बाबा बिंदे सोरेन की अगुवाई में नायके बाबा धानो टुडू ने जाहेरथान में शिबू सोरेन और रामदास सोरेन के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. माझी बाबा बिंदे सोरेन ने कहा कि हम समस्त आदिवासी समाज की ओर से देवी-देवताओं से उनके शीर्घ स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दोनों ही आदिवासी समाज के प्रमुख अगुआ हैं. उनकी अत्यधिक तबीयत खराब होने से समाज के लोग चिंतित हो गये हैं. उन्होंने कहा कि मरांगबुरू-जाहेरआयो पर आस्था है, वे समाज के दोनों अगुआ को शीघ्र ही स्वस्थ कर हमारे बीच भेजने का काम करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है