Jamshedpur News :
सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा गांव में रविवार को माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू की अगुवाई में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए जाहेरथान में पूजा-अर्चना की गयी. ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से देवी-देवताओं का आह्वान किया और दोनों के स्वस्थ होकर जल्द से जल्द लौटने की कामना की. जाहेरथान में आयोजित विशेष पूजा कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है