Jamshedpur news.
सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को पत्र के माध्यम से परसुडीह कृषि बाजार समिति में लगातार हो रही चोरियों के बारे में जानकारी दी है. कहा है कि परसुडीह पुलिस द्वारा पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं किया गया, जिसके कारण चोरों के हौंसले और बुलंद हैं. पत्र में कहा कि जमशेदपुर में खाद्य उत्पादन क्रय विक्रय का प्रमुख केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह समस्याओं के मकड़जाल में फंसा है. समस्याओं के समाधान के लिए सिंहभूम चेंबर एवं मंडी के व्यापारियों ने कई बार शासन-प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराया, परंतु समस्याएं अब विकराल रूप ले चुकी हैं. व्यापारी दयनीय स्थिति में त्राहिमाम कर रहे हैं.कृषि उत्पादन बाजार समिति में 150 दुकानें एवं गोदाम हैं. इसके माध्यम से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों का रोजगार चलता है. मंडी के व्यापारी वर्षों से वहां व्यापार कर रहे हैं. व्यापार का इतना बड़ा केंद्र होने के बावजूद आज भी यह मंडी बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, सुरक्षा, पेयजल से वंचित है. यहां लगातार दुकानों के ताले टूट रहे हैं और चोरियां हो रही हैं. 14 जुलाई को भी मंडी के तीन दुकानों के ताले टूटे और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ. समिति में पूर्व में एक पुलिस टीओपी हुआ करती थी, जो फिलहाल नहीं है. मंडी में कार्यरत सुरक्षा एजेंसी का कांट्रैक्ट समाप्त हो चुका है, जिसके बाद सभी गार्ड हट गये हैं. सभी दुकानों और गोदामों की मरम्मत का निर्देश दिया जाये. सड़क के अभाव व लगातार बारिश के कारण मंडी चारों तरफ से दलदल के रूप में तब्दील हो चुकी है. अतः मंडी में सड़क का निर्माण जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है