Jamshedpur news.
साझा नागरिक मंच के बैनर तले नौ जुलाई को आहूत हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार बारिश के मौसम के दौरान भी बैंक यूनियन से जुड़े सदस्यों ने शाम के वक्त साकची गोलचक्कर के समक्ष नुक्कड़ सभा का आयोजन कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. सभा को जितेंद्र यादव और राम पालक चौधरी ने भी संबोधित किया. अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन तथा नुक्कड़ सभा में मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए लोगों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि चार लेबर कोड के माध्यम से मजदूरों के अधिकारों का छीनने की साजिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है