27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : यूनिवर्सिटी से बाहर की छात्राएं भी कर सकती हैं सर्टिफिकेट कोर्स, जानिये कब तक होगा आवेदन

Jamshedpur News : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इस सत्र से अब यूनिवर्सिटी के बाहर की छात्राओं को भी इन रोजगारपरक कोर्सों में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा.

Jamshedpur News :

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इस सत्र से अब यूनिवर्सिटी के बाहर की छात्राओं को भी इन रोजगारपरक कोर्सों में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा. प्रवेश से संबंधित जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. इच्छुक छात्राएं मई माह के अंत तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

अब कुल 14 सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध होंगे, जिनमें इस वर्ष फैशन डिजाइनिंग और योगा को जोड़ा गया है. पूर्व से चल रहे 12 कोर्सों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट, फूड माइक्रोबायोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, जीएसटी, गिटार, कथक, मशरूम कल्टिवेशन, पर्ल कल्चर, प्लांट टिशू कल्चर और सेरीकल्चर शामिल हैं.

हर कोर्स की अवधि एक वर्ष है, जिसमें दो सेमेस्टर होते हैं. प्रति सेमेस्टर शुल्क ₹3000 निर्धारित किया गया है. पहले बैच (2024-25) की परीक्षा जुलाई में होगी. पहले बैच में यूजी और पीजी की कुल 150 छात्राएं हैं, जो सर्टिफिकेट कोर्स कर रही हैं. इसमें कुछ छात्राएं ऐसी भी हैं, जो डिग्री कोर्स के साथ-साथ सर्टिफिकेट कोर्स भी कर रही हैं. इन कोर्सों का उद्देश्य छात्राओं को विविध क्षेत्रों में दक्ष बनाकर उनके लिए रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel