23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर बनेगा सुवर्णरेखा स्टेशन, सर्वे का काम हुआ पूरा

Jamshedpur News : टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है, जिसे सुवर्णरेखा नाम दिया गया है.

रेलवे के निर्णय से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह

Jamshedpur News :

टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है, जिसे सुवर्णरेखा नाम दिया गया है. रेलवे द्वारा इस मार्ग पर यह स्टेशन खासकर हल्दीपोखर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है. इस निर्णय के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, चक्रधरपुर रेलमंडल की ओर से पहले इस प्रस्तावित स्टेशन को लेकर विस्तृत सर्वेक्षण कराया गया था. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने लगातार ग्रामीण यात्रियों की समस्या को रेलवे मंत्रालय के समक्ष उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप यह परियोजना आगे बढ़ी है.

टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग का 10वां स्टेशन होगा सुवर्णरेखा

सुवर्णरेखा स्टेशन इस रेलमार्ग का 10वां स्टेशन होगा. इससे हल्दीपोखर समेत आसपास के गांवों को रेल यात्रा में काफी राहत मिलेगी. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे छाया युक्त प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर और शेड जैसी सुविधाएं विकसित की जायेंगी. टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर तीन मेमू ट्रेनों और दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है. राउरकेला-बादामपहाड़ और शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा तीनों मेमू ट्रेनें हॉल्ट पर रुक रही हैं.

टांगरजोड़ा और शानपखना में हॉल्ट की मांग

इसके साथ ही गुरुमहीसानी और आंवलाजुड़ी स्टेशन के बीच टांगरजोड़ा और शानपखना गांवों में भी रेलवे हॉल्ट की मांग उठ रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल ने इस दिशा में सर्वे कराया है, लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि इन गांवों में हॉल्ट बनता है, तो ओडिशा के पांच हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel