Jamshedpur news.
पूर्व विधायक सह आजसू के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि सुदेश महतो का ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन उसने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के ब्रांड नेम आजसू को आजसू पार्टी बनाकर पहले हाईजेक किया, अब 22 जून को ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन का स्थापना दिवस है, उसे हाईजेक करने का प्रयास कर रहे हैं. आजसू के स्थापना दिवस को आजसू पार्टी का स्थापना दिवस बताकर बलिदान दिवस मना रहे हैं. 22 जून ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन का स्थापना दिवस अर्थात जन्म दिवस है, लेकिन आजसू पार्टी बलिदान अर्थात उसे मरण दिवस के रूप में मना रही है, इसलिए ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन आगामी जुलाई महीने में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के खिलाफ हाइकोर्ट में केस करेगा. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) अपना ब्रांड नेम का दुरुपयोग करने का पुरजोर विरोध करता है. यह बातें सूर्य सिंह बेसरा ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो का ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के आंदोलन से कोई लेना देना तक नहीं है. जब आजसू का आंदोलन होता था, उस वक्त सुदेश महतो उसका साधारण सदस्य तक नहीं था. उन्होंने कहा कि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) को फिर से पुनर्जीवित और पुनर्गठित किया जायेगा. आगामी 25 सितंबर को आजसू का महाधिवेशन रांची में होगा. उसके बाद कमेटी बनायी जायेगी. आजसू को पुनर्जीवित व पुनर्गठित करने के लिए संरक्षक के रूप में आजसू के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा, संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की तथा मुख्य संयोजक ललित कुमार महतो को जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा संयोजक मंडली में 40 लोगों को जिम्मेदारी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है