Jamshedpur News :
साइबर अपराधियों ने सुंदरनगर थानांतर्गत यूसीआइएल कर्मचारी हरिलाल बैठा को ठगी का शिकार बनाया है. इस मामले में हरिलाल बैठा ने सुंदरनगर थाना में नई दिल्ली निवासी राजा यादव के खिलाफ ऑनलाइन 98 हजार रुपये ठगी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. मामला एक से पांच जुलाई के बीच का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिलाल का क्रेडिट कार्ड खराब हो गया था. उन्हें उसे बंद कराना था. उन्होंने ऑनलाइन आवेदन क्रेडिट कार्ड से संबंधित साइट पर डाला. उसके बाद उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने खुद को क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताकर फोन किया. हरिलाल उसके झांसा में आ गये. ठग ने हरिलाल को उनके मोबाइल पर एक लिंक दिया. जिसके हरिलाल ने अपनी पूरी जानकारी दे दी. इसके बाद साइबर अपराधियों ने दो बार में क्रमश: 52008 और 45999 रुपये उनके खाते से निकाल लिये. रुपये कटने के बाद जब उससे संपर्क टूट गया तो हरिलाल को ठगी का एहसास हुआ. उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित बैंक और सुंदरनगर पुलिस को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है