24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा कमिंस यूनियन का चुनाव आज, 769 वोटर करेंगे 59 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Jamshedpur News : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव गुरुवार की सुबह 9:00 बजे शुरू होगा. शाम में मतों की गिनती, फिर देर शाम तक विजय कमेटी मेंबरों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी.

Jamshedpur News :

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव गुरुवार की सुबह 9:00 बजे शुरू होगा. शाम में मतों की गिनती, फिर देर शाम तक विजय कमेटी मेंबरों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. फिर कमेटी मेंबर अपने पदाधिकारी का चुनाव करेंगे, इसकी घोषणा भी गुरुवार को ही होगी. यूनियन चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष और महामंत्री भी फंस गये हैं. हर निर्वाचन क्षेत्र में वोट के जरिये फैसला होगा. कुल 769 वोटर 19 कमेटी मेंबरों का चुनाव करेंगे. 10 निर्वाचन क्षेत्र से 19 कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा, जिसके लिए 59 लोग चुनाव मैदान में हैं. जीते हुए कमेटी मेंबर 9 पदाधिकारी को चुनेंगे. 31 जुलाई को होनेवाले मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा और उप चुनाव पदाधिकारी अश्विनी माथन की देखरेख में सारी प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा. पहले कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा, जिसके बाद ऑफिस बियरर का चुनाव होगा. सर्वाधिक सीटें एटीपी निर्वाचन क्षेत्र में है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 5 सीटें हैं, जिसके लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. एक अध्यक्ष, एक कार्यकारी अध्यक्ष, एक महामंत्री, एक संयुक्त महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और दो सहायक सचिव का चुनाव भी होगा. जीतने वाले 19 कमेटी मेंबर इसके लिए वोटिंग करेंगे.

2022 में पहली बार चुने गये थे यूनियन अध्यक्ष

टीसी कर्मचारी यूनियन का गठन 2005 में हुआ था. यूनियन के पहले अध्यक्ष गोपेश्वर लाल दास चुने गये थे. उनके निधन के बाद इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री सह पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यूनियन के अध्यक्ष चुने गये थे. 24 मई 2020 को राजेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन के बाद टीसी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष उनके पुत्र सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह चुने गये. साल 2022 में पहली बार कर्मचारियों के बीच से दीप्तेंदु चक्रवर्ती अध्यक्ष चुने गये.2005 में टीसी कर्मचारी यूनियन का गठन हुआ, जिसके बाद पहला चुनाव हुआ. इसके बाद 2009 में यूनियन का दूसरा चुनाव और तीसरा चुनाव 2012 में हुआ. 2015 में चौथा, 2018 में पांचवां, 2021 में छठा चुनाव हुआ. मई 2022 में छठा चुनाव हुआ.

अब इनके बीच होगा मुकाबला

1. एटीपी (5)-हरेश सुनानी, रामामूर्ति राजू, आनंत मुखर्जी, सुमित कुमार, मनोज कुमार, अनूप किशोर सिन्हा, प्रत्युष कुमार विश्वास, विश्वनाथ मार्डी, रवि रंजन, अविनाश अनुपम, राजन प्रकाश, जयपाल, नजरूल हसन, मोनी पाठक, राजेश कुमार और हेमंत कुमार सिंह2. सीबीबीयू (2)- अनिल कुमार सिंह, दिप्तेंदू चक्रवर्ती, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और प्रदीप कुमार साहू3.सीएचबीयू (1)- शशि शेखर, अंजय कुमार, शनि कुमार, मोहम्मद जसीम, प्रमोद कुमार और शिवाशीष गौतम4. आरसीबीयू (2)- कुंदन कुमार, शेषाद्री नंदी, कृष्णा राव, कामेश्वर कुमार पांडेय और राजेश कुमार सिंह5. सीआरबीयू (2)- नीतेश कुमार शर्मा, श्रीनिवास सिंह, शंकर कुमार यादव, शिवनाथ घोष और प्रमोद कुमार राय6. मेटेरियल्स (2)-लाला अजीत कुमार सिंह, रंजन कुमार पांडेय, सुमित पॉल, विवेक कुमार सिंह, रमेश कुमार, सगीरुद्दीन, रतन प्रमाणिक, रमन कुमार राय7. क्वालिटी (2)- उज्ज्वल दास, राजेश कुमार, सरबदेव चौबे, अहसान अहमद सिराजी, कमलेश कुमार सिंह, राजू प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार शर्मा और प्रभाकर सिंह8. टूलिंग (1)- श्रीनिवास और रवींद्र कुमार गिरि9.ऑफिस (1)- शंभू शरण, अनूज कुमार10- महिला (रिजर्व)- माया शर्मा और रितू कुमारी.

किस निर्वाचन क्षेत्र में कितने उम्मीदवार

निर्वाचन क्षेत्र संख्या- सीटें- उम्मीदवार

एटीपी 1-5-16सीबीबीयू-2-2-4सीएचबीयू 3-1-6आरसीबीयू 4-2-5सीआरबीयू 5-2-5मेटेरियल्स 6-2-8क्वालिटी 7-2-9टूलिंग 8-1-2ऑफिस 9-1-2महिला (रिजर्व) 10-1-2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel