24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स में फिर शुरू हुई अप्रेंटिसशिप, पहले बैच के आवेदकों को दी जा रहीं सूचनाएं, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने दी बधाई

Tata Motors Apprenticeship: टाटा मोटर्स में एक बार फिर अप्रेंटिसशिप की शुरुआत की गयी है. पहले बैच के लिए आवेदकों को विभिन्न माध्यमों से सूचना दी जा रही है. इन आवेदकों से पहले ही आवेदन आमंत्रित किए गए थे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Tata Motors Apprenticeship: जमशेदपुर-टाटा मोटर्स में एक बार फिर अप्रेंटिसशिप शुरू हुई है. इसके पहले बैच के लिए आवेदकों को फोन समेत विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जा रहा है‌ ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इन आवेदकों से पहले आवेदन आमंत्रित किए गए थे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह के जोरदार प्रयास से एक बार फिर टाटा मोटर्स में अप्रेंटिसशिप शुरू की गयी है. यह जानकारी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रवक्ता नवीन सुलंकी ने दी है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है.

प्रशिक्षण प्राप्त कई युवा हैं ऊंचे ओहदे पर-शशि भूषण प्रसाद

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि पूर्व में यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक युवा ऊंचे ओहदे पर काबिज हुए हैं. उसी प्रकार नए चयनित प्रतिभागियों को भी उनकी ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड आदिवासी महोत्सव 2025: हाथों में है स्वाद का जादू तो जीत सकते हैं 50 हजार तक का इनाम

प्रशिक्षण लेकर युवा संवारेंगे भविष्य-आरके सिंह


टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने उम्मीद जतायी है कि सभी चयनित प्रतिभागी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारेंगे और टाटा मोटर्स का नाम रौशन करेंगे. ऐसी आशा है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand BJP: नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य सचेतक, बाबूलाल मरांडी ने की सचेतकों की भी घोषणा

ये भी पढ़ें: धनबाद की सुदीती ने हासिल की जेपीएससी में 111वीं रैंक, DU से की है पढ़ाई

ये भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने किया अलर्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel