Tata Motors Apprenticeship: जमशेदपुर-टाटा मोटर्स में एक बार फिर अप्रेंटिसशिप शुरू हुई है. इसके पहले बैच के लिए आवेदकों को फोन समेत विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जा रहा है ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इन आवेदकों से पहले आवेदन आमंत्रित किए गए थे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह के जोरदार प्रयास से एक बार फिर टाटा मोटर्स में अप्रेंटिसशिप शुरू की गयी है. यह जानकारी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रवक्ता नवीन सुलंकी ने दी है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है.
प्रशिक्षण प्राप्त कई युवा हैं ऊंचे ओहदे पर-शशि भूषण प्रसाद
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि पूर्व में यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक युवा ऊंचे ओहदे पर काबिज हुए हैं. उसी प्रकार नए चयनित प्रतिभागियों को भी उनकी ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड आदिवासी महोत्सव 2025: हाथों में है स्वाद का जादू तो जीत सकते हैं 50 हजार तक का इनाम
प्रशिक्षण लेकर युवा संवारेंगे भविष्य-आरके सिंह
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने उम्मीद जतायी है कि सभी चयनित प्रतिभागी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारेंगे और टाटा मोटर्स का नाम रौशन करेंगे. ऐसी आशा है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand BJP: नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य सचेतक, बाबूलाल मरांडी ने की सचेतकों की भी घोषणा
ये भी पढ़ें: धनबाद की सुदीती ने हासिल की जेपीएससी में 111वीं रैंक, DU से की है पढ़ाई
ये भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने किया अलर्ट