24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव : 128 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, जांच आज

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए शुक्रवार को 128 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. गुरुवार को 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था.

25 तक नाम वापसी, नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित

वरीय संवाददाता जमशेदपुर .

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर के लिए हो रहे चुनाव के लिए शुक्रवार को 128 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. गुरुवार को 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था. शनिवार को अब नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत सूची का प्रकाशन होगा. चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडाई ने बताया कि गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा लिये गये. कुल 128 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. उसके उपरांत शाम में सूचना पट पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी गयी. 25 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. नामांकन वापसी के उपरांत फाइनल प्रत्याशियों की सूची और अपराह्न 11 बजे से 3 बजे तक मतदान पत्र का नमूना का अवलोकन ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में होगा. जबकि 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत शाम छह बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी. मतगणना के समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की पहली बैठक होगी. देर रात पदाधिकारियों का चुनाव होगा.

अध्यक्ष, महामंत्री सहित 40 प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह सहित कई 40 प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल नहीं होने से निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है. कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, कोषाध्यक्ष एसएन सिंह, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी अजय भगत, हरदीप सिंह सैनी सहित कई पदाधिकारियों, वर्तमान कमेटी मेंबर के खिलाफ भी किसी ने नामांकन नहीं किया है.

कई विभागों में पदाधिकारियों की प्रतिष्ठा दाव पर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कई पदाधिकारियों की प्रतिष्ठा चुनाव में दांव पर लगी हुई है. सेकेंड एसेंबली लाइन व ट्रांसपोर्ट में चार सीट है,लेकिन यहां पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वर्ल्ड ट्रक में छह पद के लिए 10, प्राइमा फिटमेंट लाइन में तीन सीट पर 9, हीट ट्रीटमेंट में 2 सीट पर 5, फ्रेम शॉप, प्लांट वन में 4 सीट पर 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel