Jamshedpur news. सेल सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (एसएसओ) द्वारा आयोजित जेसीएसएसआइ के 75वें वार्षिक पुरस्कार समारोह में टाटा स्टील, जमशेदपुर के सेंट्रल मेंटेनेंस, यूटिलिटीज, सर्विसेस तथा रेल एंड रोड विभाग को “इस्पात सुरक्षा पुरस्कार ” से सम्मानित किया गया. शेयर्ड सर्विसेस डिवीजन की ओर से यह पुरस्कार चीफ एफएम मैकेनिकल राकेश कुमार, यूनियन कमेटी मेंबर राजेश कुमार, डब्ल्यूएसइआइ पपुन बारिक एवं रेल एंड रोड सेफ्टी बलदीप सिंह ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया. यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन, जोखिम नियंत्रण और कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया है. इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार न केवल कर्मचारियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि पूरे संगठन में एक मजबूत और सकारात्मक सुरक्षा संस्कृति को भी प्रोत्साहित करते हैं. यह पुरस्कार दर्शाता है कि सुरक्षा, टाटा स्टील की प्राथमिकता नहीं, बल्कि उसकी संस्कृति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है