27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील के फाइनांस और एकाउंट डिपार्टमेंट में तबादला, चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर बनाए गए संजीव कुमार घोष

टाटा स्टील के फाइनांस और एकाउंट में कई तबादले हुए हैं. सारे बदलाव टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से हुए हैं. चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर संजीव कुमार घोष बनाए गए हैं.

जमशेदपुर-टाटा स्टील का नया चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर संजीव कुमार घोष को बनाया गया है. फाइनांस और एकाउंट विभाग में किये गये बदलाव के तहत यह पदस्थापन किया गया है. संजीव कुमार घोष टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहित एनआइएनएल कंपनी में पदस्थापित थे. उनको वहां से वापसी कराकर चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर बनाया गया है.

चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर के अधीन ये करेंगे कार्य


चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर के अधीन चीफ फाइनांस इएंडपी कैपिटल प्लानिंग सुमित शुभदर्शन, चीफ रेवेन्यू एकाउंट व इंप्लाइज बेनीफिट अवनीश अरुण, चीफ मार्केटिंग फाइनांस रोहिणी घोष, हेड ट्रांसफर प्राइसिंग एंड आरपीटी विकास कुमार भालोटिया काम करेंगे. इसके अलावा टीएसबीडीसीएल के पदाधिकारी सुदीप मिश्रा को भी चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर को रिपोर्ट करने को कहा गया है. एनआइएनएल से संजीव कुमार घोष की टाटा स्टील में वापसी के बाद एनआइएनएल प्लांट का चीफ फाइनांसियल ऑफिसर (सीएफओ) मनोज कुमार गुप्ता को बनाया गया है, जो अभी चीफ बिजनेस फाइनांस व एकाउंट थे. यह सारे बदलाव टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से हुए हैं.

अभिषेक सिन्हा को चीफ बिजनेस फाइनांस मेरामंडली


कंपनी के चीफ कैपिटल प्लानिंग आइएल-2 अभिषेक सिन्हा को चीफ बिजनेस फाइनांस मेरामंडली बनाया गया है. आइएल-2 स्तर के अधिकारी सुमित शुभदर्शन को चीफ फाइनांस व एकाउंट इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट के पदनाम को बदल दिया गया है. अब उनको चीफ फाइनांस इएंडपी एंड कैपिटल प्लानिंग के तौर पर जाना जायेगा. हेड कैपिटल प्लानिंग के पद पर अवनी भूषण प्रसाद को पदस्थापित किया गया है. कंपनी कारपोरेट एलायंस और एक्विजिशन चीफ फाइनांसियल स्ट्रैटेजी राघव सुद को चीफ कारपोरेट रिपोर्टिंग व स्ट्रैटेजिक फाइनांस बनाया गया है. उनके अधीन चीफ कारपोरेट रिपोर्टिंग राजीव कुमार वर्मा और हेड इएसजी स्ट्रैटेजी व रिपोर्टिंग पूजा गुप्ता को लाया गया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में फरवरी में ही अप्रैल जैसी तपिश, अधिकतम तापमान 36 डिग्री पार, कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें: JPSC ने नहीं छपवायी थीं पूरक उत्तर पुस्तिकाएं, फिर भी परीक्षार्थियों ने किया उपयोग, मनपसंद 12 को कर दिया पास

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel