23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्र की सूची जारी, दावा आपत्ति आज

टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन) की चुनाव प्रक्रिया के तहत मंगलवार की सुबह 10 बजे ड्राफ्ट निर्वाचन क्षेत्र की सूची प्रकाशित कर यूनियन कार्यालय में चस्पा दिया गया.

आज शाम 6 बजे जारी होगी फाइनल निर्वाचन क्षेत्र की लिस्ट पब्लिक हेल्थ सर्विस, वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, एनआरडब्ल्यू, डिमना कॉम्पलेक्स में दो-दो सीट, बाकी जगहों पर एक- एक सीट वरीय संवाददाता जमशेदपुर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन (पूर्व में जुस्को श्रमिक यूनियन) के चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गयी. सुबह 10 बजे यूनियन कार्यालय में ड्राफ्ट निर्वाचन क्षेत्र की सूची चस्पा दी गयी. निर्वाचन पदाधिकारी सीएस झा तथा चुनाव संचालन समिति के सदस्य अश्विनी मथान और सरोज पांडेय ने 17 कमेटी मेंबर पदों के लिए 15 निर्वाचन क्षेत्रों की सूची प्रकाशित की. संविधान में हालिया संशोधन के तहत अब यूनियन में 23 की जगह 17 कमेटी मेंबर और 12 की जगह 10 ऑफिस बियरर होंगे. यानी कमेटी मेंबर की संख्या 6 और ऑफिस बियरर की संख्या 2 घटायी गयी है. पब्लिक हेल्थ सर्विस (निर्वाचन क्षेत्र-1) और वाटर डिस्ट्रीब्यूशन-एनआरडब्ल्यू-डिमना कॉम्प्लेक्स (निर्वाचन क्षेत्र-4) से दो-दो सीटें निर्धारित की गयी हैं, शेष सभी क्षेत्रों में एक-एक सीट पर चुनाव होगा. ड्राफ्ट सूची में सुधार व आपत्ति के लिए 28 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दावा प्रस्तुत किया जा सकता है. इसी दिन शाम 6 बजे अंतिम निर्वाचन क्षेत्र सूची जारी की जायेगी. मतदान 10 जून (मंगलवार) को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और 4:30 बजे से मतगणना शुरू होगी. रघुनाथ पांडेय का अभिनंदन जमशेदपुर . टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव एवं यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज के नेतृत्व में मंगलवार को रघुनाथ पांडेय का यूनियन कार्यालय में गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया. टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन की आमसभा में एक दिन पूर्व रघुनाथ पांडेय को सह सदस्य के रूप में को-ऑप्शन कर लिया गया था. उनका यूनियन का अगला अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. मौके पर प्रदेश कांग्रेस के नेता कमल किशोर अग्रवाल, बंटी पांडे, चंदन गुप्ता, सर्वेंद्र झा, राजेश सिंह, शेख रउफ आदि मौजूद थे. 15 निर्वाचन क्षेत्र 17 सीट निर्वाचन क्षेत्र संख्या — सेक्शन —- कुल सीट चुनाव क्षेत्र -1 – पब्लिक हेल्थ विभाग 2 सीट चुनाव क्षेत्र 2 – डीजीबीआर, फायनांस एंड एकाउंट्स से 1 सीट चुनाव क्षेत्र -3 वाटर वर्क्स ऑफिस, वेस्ट वाटर 1 सीट चुनाव क्षेत्र -4, वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, एनआरडब्ल्यू, डिमना कॉम्प्लेक्स 2 सीट चुनाव क्षेत्र -5, सोनारी सब स्टेशन,टीएमएच, जेनरल ऑफिस, मीटर 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 6, एडिमन,डीइटीपी,इपीसी, इपीसी एमिनिटिज, एमडी ऑफिस, सेफ्टी, यूटिलिटिज बिलिंग 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 7, हॉर्टीकल्चर सर्विसेस, पीपुल फंक्शन, प्रोक्योरमेंट, जमशेदपुर टाउन ऑपरेशंस, टाउन सर्विसेस से 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 8, सिविल, मीटर (सोलर), बगान एरिया, टीआरएम, ऑफिस, जेनरल मेंटनेंस, ऑफिस मेंटनेंस, इंस्पेक्शन, सीएमई, सब स्टेशन, वीआइपी, स्ट्रीट लाइट 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 9, एफएमसी, वेस्ट वाटर नेटवर्क 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 10, सीएमजी-इलेक्ट्रीकल, सीएमजी-इंस्ट्रूमेंटेशन, सीएमजी मेकनिकल,वाटर क्वालिटी लैब 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 11, आरपीएच 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 12, एसके पावर डिस्ट्रीब्यूशन 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 13, वाटर वर्क्स सीट चुनाव क्षेत्र – 14, रिपोर्ट सेंटर, एसएंडटी,एनएमसीसी, इपीसी 1 सीट चुनाव क्षेत्र – 15, इंट्रीग्रेटेड कस्टमर सर्विसेस 1 सीट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel