24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील अपने लागत खर्च में 13500 करोड़ रुपये की कटौती करेगी

Jamshedpur News : टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि कंपनी अपने लागत खर्च में करीब 13500 करोड़ रुपये की कमी लायेगी.

अधिकारी शॉप फ्लोर में उतरकर हादसों को रोकें, एसी रूम में मीटिंग से नहीं चलेगा काम : एमडी

टटा स्टील के एमडी ऑनलाइन में एक कर्मचारी ने उठाये कई सवाल, इपीएस 95, साकची एल टाउन गेट जाम और सिंगल वेंडर का मुद्दा उठा

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि कंपनी अपने लागत खर्च में करीब 13500 करोड़ रुपये की कमी लायेगी. इस वित्तीय वर्ष में यह कटौती की जायेगी. इस लक्ष्य की ओर कंपनी आगे बढ़ रही है और चालू वित्तीय वर्ष 2025-2026 में अब तक कंपनी ने 2900 करोड़ रुपये की बचत करने में सफलता पायी है. आगे और भी कदम इस दिशा में उठाये जायेंगे. नरेंद्रन शुक्रवार को मासिक कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन को संबोधित कर रहे थे. नरेंद्रन ने कंपनी में हो रहे हादसों को लेकर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और निर्देश दिया कि वे लोग कंपनी के शॉप फ्लोर में उतरकर ग्राउंड रियलिटी चेक करें, सिर्फ एयर कंडिशन रूम में बैठकर मीटिंग करने से नहीं होगा. उन्होंने बताया कि चार माह में चार हादसे में चार मौतें हो चुकी है. जुलाई माह में जोडा में हुए हादसे का जिक्र करते हुए एमडी टीवी नरेंद्रन ने मजदूर राजकुमार नायक की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त किया और खतरनाक स्थल पर तत्काल एक्शन लेने को कहा. रेड रिस्क की घटनाओं पर चिंता भी जाहिर की. उन्होंने टाटा स्टील के अधिकारी और कर्मचारियों को स्पष्ट कहा कि वे लोग कंपनी की ओर से दिये जाने वाले आवासीय और मेडिकल समेत अन्य सुविधाओं का गलत इस्तेमाल नहीं करें. सही तरीके से जरूरत के अनुसार ही इस्तेमाल करें, नहीं तो कंपनी इस दिशा में कठोर कदम उठायेगी. उन्होंने कंपनी के वित्तीय लेखा जोखा पेश किया और कहा कि कंपनी के मुनाफा में 14 फीसदी का ग्रोथ हुआ है और स्टील की कीमत में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. आगे और भी कई अच्छे कदम उठाने पर उन्होंने जोर दिया. इस दौरान टाटा स्टील के एलडी 2 में रिकॉर्ड प्रोडक्शन और 103 हिट कास्टिक के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के काम की प्रशंसा की गयी और एमडी सह सीइओ ने सभी कर्मचारियों के प्रति आभार भी जताया. इसके अलावा जमशेदपुर प्लांट के वीपी चैतन्य भानु द्वारा लगातार प्लांट के भीतर विजिट करने की सराहना की गयी.

एमके सिंह के कई सवालों का दिया गया जवाब

टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन के दौरान सिर्फ एक कर्मचारी एमके सिंह ने ही जवाब दिया. एलडी 2 के सीनियर फोरमैन (कर्मचारी) और पूर्व कमेटी मेंबर एमके सिंह ने कहा कि एक विभाग में सिंगल वेंडर (ठेका कंपनी) को काम देना उचित नहीं होगा. एमके सिंह ने कहा कि कंपनी की उत्पादकता को बढ़ाने और प्रोडक्शन की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ऑपरेशन में अलग-अलग एक्सपर्ट वाले वेंडर को काम दिया जाये. इस पर एमडी के निर्देश पर वीपी शेयर्ड सर्विसेज प्रोबाल घोष ने जवाब देते हुए कहा कि इसका अध्ययन हमलोग करेंगे, तब जाकर कोई फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों को इंप्लाइ पेंशन स्कीम इपीएस 95 दिलाया जाये और क्या प्रगति हुई है, इसकी जानकारी दी जाये. इस पर एमडी के निर्देश पर चीफ पीपुल्स ऑफिसर अतरई सान्याल ने कहा कि इस पर मैनेजमेंट और यूनियन ने केंद्र सरकार के स्तर पर मामले को उठाया है और इस दिशा में इपीएफओ विभाग सकारात्मक काम कर रहा है. इसकी प्रगति को लेकर अपडेट किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि साकची एल टाउन गेट पर ठेका कर्मचारियों की भीड़ ड्यूटी जाते वक्त इंट्री को लेकर लग जाता है, जिस कारण उनके जैसे कर्मचारियों की ड्यूटी देर हो जाती है. वहां की व्यवस्था को ठीक किया जाना चाहिए. वीपी सेफ्टी राजीव मंगल ने एमडी के निर्देश पर जवाब देते हुए कहा कि इस पर काम चल रहा है. इसको लेकर समस्या का हल निकलेगा. एमके सिंह ने कहा कि ठेका कर्मचारियों के लिए बस की सेवा शुरू कर दी जाये, तो बेहतर होगा. इससे कंपनी की उत्पादकता बढ़ेगी और उनके काम की क्वालिटी में भी सुधार हो सकेगा. इस पर विचार करने का आश्वासन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel