Jamshedpur News :
बागबेड़ा कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ गया है. कुत्ते राहगीरों को भी काट रहे हैं. जिसकी वजह से कॉलोनीवासी परेशान हैं. मंगलवार की दोपहर एक आवारा कुत्ते ने बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के गणेश पूजा मैदान के पास यक्षित राव नामक एक बच्चे को काटकर घायल कर दिया. बच्चे को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा एवं मुखिया राजकुमार गोंड व समाजसेवी अनिल सिंह ने जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश से मुलाकात की और आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की. बीडीओ ने जुस्को प्रबंधन से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. झरना मिश्रा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गयी है. कुत्तों का झुंड राहगीरों व मवेशियों पर हमला कर रहे हैं. पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने काटा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है