Jamshedpur news.
छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को संचालित कर रहे जेमिनी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार ने शुक्रवार से 21 पंचायतों में सुबह के पानी का सप्लाई बंद कर दिया. इस पर लोगों ने अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, ठेकेदार व जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को फोन पर संपर्क किया तथा पानी की आपूर्ति बंद करने का कारण जानना चाहा. इधर जेमिनी इंटरप्राइजेज द्वारा पानी की आपूर्ति को बंद कर दिये जाने की सूचना मिलने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने ठेकेदार अरुण कुमार से संपर्क किया. उन्होंने जेमिनी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार को उनका बकाये राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर देने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद दोपहर में पुन: पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गयी. विदित हो कि जेमिनी इंटरप्राइजेस को पिछले 17 महीनों से उनका बकाया राशि का भुगतान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नहीं किया गया है. एजेंसी की ओर से विभाग को बकाया राशि देने के लिए पत्राचार भी किया गया था, लेकिन विभाग की ओर से उनके द्वारा दिये गये पत्र का किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिलने पर एजेंसी के ठेकेदार ने 11 जुलाई से पानी की आपूर्ति को बंद करने की घोषणा की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है