Jamshedpur news.
मेन्स यूनियन के प्रयास से अरबन बैंक द्वारा टाटानगर रेलवे अस्पताल के दो कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा सौंपा गया. पिछले दिनों रेलवे अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारियों, नूरजहां बेगम और आरजू मुखी का असमय देहांत हो गया था. मेन्स यूनियन के प्रयास से अरबन बैंक के नियमानुसार इनके परिजनों को 10-10 हजार रुपये की आथिर्क सहायता प्रदान की गयी. इस अवसर पर नूरजहां बेगम के पुत्र एवं आरजू मुखी के पत्नी को सहायक नर्सिंग ऑफिसर की उपस्थिति में मेन्स यूनियन के सहायक महासचिव जवाहर लाल और अरबन बैंक के डेलिगेट कमलदेव ने नकद राशि प्रदान की. इस कार्य में मेन्स यूनियन के मनोज कुमार व कुजन कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है