Jamshedpur news.
जेम्को गुरुद्वारा के नये प्रधान जनरल सिंह को पूर्व प्रधान जगदीश सिंह जग्गा ने अभी तक चार्ज नहीं दिया है. इसे लेकर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने गुरुवार को जेम्को गुरुद्वारे में बैठक बुलाई थी. बैठक में सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी व जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित हुए. बैठक में जगदीश सिंह जग्गा से एक हफ्ते के अंदर चार्ज देने का निर्देश दिया गया. जेम्को गुरुद्वारा के नये प्रधान को पदभार ग्रहण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि विवाद को सुलझाने के सभी की बातों को सुना गया. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि चार्ज नहीं देने पर सीजीपीसी को सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं. बैठक में जागीर सिंह, शरणजीत सिंह, करनदीप सिंह, चरन सिंह, सरजीत सिंह, हरजीत सिंह, सरदुल सिंह, कुलवंत सिंह, सुरजीत सिंह, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह समेत अन्य कमेटी के मेंबर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है