घाटशिला में बनने वाले जनजातीय विश्वविद्यालय व तीन नए कॉलेज के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण
उच्च शिक्षा निदेशक, अवर सचिव और और अपर उपायुक्त ने लिया जायेजा
पूर्वी सिंहभूम जिले को शिक्षा के क्षेत्र में जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. घाटशिला में जनजातीय विश्वविद्यालय व तीन नए कॉलेजों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक राम निवास यादव, अवर सचिव सैयद रियाज और अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने चिह्नित जमीनों का संयुक्त निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति का आकलन किया.
निरीक्षण की शुरुआत घाटशिला के हेदलजुड़ी में प्रस्तावित पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए चिह्नित 22 एकड़ जमीन से हुई. अधिकारियों ने एप्रोच रोड और अन्य मूलभूत सुविधाओं की गहन जांच की. इसके बाद चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्णापानी गांव में प्रस्तावित नये डिग्री कॉलेज के लिए चिह्नित 25 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है