Jamshedpur news.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) में आवारा पशुओं, पालतू पशुओं एवं खटालों (दूध डेयरियों) की संख्या का मूल्यांकन होगा. मंगलवार को जेएनएसी कार्यालय में उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सिटी मैनेजर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक आदि मौजूद थे. बैठक में उप नगर आयुक्त ने जेएनएसी क्षेत्र में मौजूदा आवारा पशुओं, पालतू पशुओं और खटालों की सर्वेक्षण रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने, मॉनसून को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई, नालियों की नियमित सफाई तथा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने, पशुओं से जुड़े किसी भी रोग प्रसार या सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए उचित योजना बनाने, खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए खाद्य प्रतिष्ठानों की निगरानी को बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को स्थानीय वार्डों में टीम गठित कर क्षेत्रवार डेटा संग्रह करने और साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया. उप नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि मॉनसून में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टैंडबाय टीमें गठित रहेगी और जन स्वास्थ्य से जुड़ी हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है