Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कृषि उत्पादन बाजार समिति, खासमहल, परसुडीह, जमशेदपुर के परिसर पहुंचा. यहां पणन सचिव भूषण आनंद से मिलकर बाजार समिति से संबंधित 14 विषयों की जानकारी प्राप्त की. इन लोगों ने मांग रखी की दुकानों और गोदाम का नये सिरे से मरम्मत करायी जाये. जर्जर सड़क बनायी जाये. इस विषय पर पणन सचिव ने कहा कि एनआरइपी विभाग से सड़क निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही 74 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा. कैंटीन व्यवस्था का जायजा लेने पर पणन सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी कि कैंटीन 2024 से बंद है. संवेदक भाग गये हैं. अखबार में सूचना निकाल कर आगे की कार्रवाई जल्द ही सुनिश्चित की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल बाहर से आने वाले ट्रक चालक एवं स्टाफ के आराम गृह की स्थिति का जायजा लेने पर पाया कि रैन बसेरा कंडम हो गया है. इस पर उपायुक्त से बात करने की आवश्यकता है. किसानों की ट्रेनिंग एवं सभा स्थल की स्थिति के संबंध में पणन सचिव ने कहा कि ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. पीने के पानी का अभाव देखे जाने पर जिलाध्यक्ष ने मोबाइल फोन से सामाजिक संगठन के पदाधिकारी को अवगत करा कर एक सप्ताह में एक वाटर कूलर का प्रबंध करने का आश्वासन दिया. यहां दो में से एक शौचालय कंडम देखा गया. जिलाध्यक्ष ने पणन सचिव को कहा कि जिला कांग्रेस के प्रयास से टंकी सफाई की जायेगी और पणन सचिव पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का कार्य करें. कामगारों की स्थिति, (दैनिक भत्ता, पीएफ, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य) पर श्रम अधीक्षक से तथा विभागीय पदाधिकारी को सूचनार्थ प्रेषित करने पर सहमति हुई. लोकल माल ढुलाई वाहन चालक की स्थिति का जायजा लेने पर असुविधा सामने आयी. इस पर वाहन चालक समिति के पैड पर आवेदन देने की सहमति बनी. आनंद बिहारी दुबे ने वार्ता के क्रम में कहा कि सरकार स्तर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, बाजार बोर्ड के चेयरमैन रवींद्र सिंह तक सभी आवश्यक विषयों को जिला कांग्रेस कमेटी मांग पत्र के माध्यम से रखेगी. प्रतिनिधिमंडल में संजय सिंह आजाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, राजकिशोर यादव, आशीष ठाकुर, नारायण डे आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है