Jamshedpur news.
परसुडीह थानांतर्गत सरजामदा गुरुद्वारा साहब का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने गोलक से 45 हजार रुपये और कई सामान की चोरी कर ली. घटना शनिवार देर रात की है. चोरी करने वाले चोरों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. घटना के संबंध में सरजामदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से परसुडीह थाना में चोरी के संबंध में ज्ञापन दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारा के गुरु घर में रखे गोलक से रुपये और अन्य सामान की चोरी की. रविवार की सुबह करीब पांच बजे जब गुरुद्वारा के सदस्यों को चोरी के संबंध में जानकारी मिली, उसके बाद उन लोगों ने सीसीटीवी की जांच की. उसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी परसुडीह थाना को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवकों की तस्वीर ली है.वहीं दूसरी ओर गुरुद्वारा में हुई चोरी के बाद प्रबंधक कमेटी काफी आक्रोशित हो गये. इस मामले में पुलिस ने कई गुरुद्वारा के प्रधान और अन्य सदस्य परसुडीह थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उन लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, गुरु चरण सिंह बिल्ला, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखदेव सिंह राजू ,सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, अमृतपाल सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रवींद्र सिंह, बलबीर सिंह, सविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, जसमीत सिंह, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, परसुडीह गुरुद्वारा के प्रधान रणजीत सिंह माथारू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है