Jamshedpur news.
झारखंड में चतुर्थवर्गीय स्तर की बहाली पर रोक का असर जिले की चौकीदार बहाली पर पड़ने की आशंका हो गयी है. चूंकि मंगलवार को झारखंड सरकार कार्मिक विभाग से नये सिरे से नियमावली बनाने को लेकर राज्य सरकार ने जिलास्तर पर चतुर्थवर्गीय स्तर (चपरासी के पदों पर) की बहाली प्रक्रिया रोकने का आदेश दिया है. हालांकि जिले में वर्तमान में झारखंड सरकार गृह विभाग के अधीन ग्रामीण चौकीदार के पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही थी. मालूम हो कि जिले में चौकीदार के कुल 420 पद हैं. इसमें पहले से 114 पदों पर चौकीदार कार्यरत हैं. 306 पदों पर बहाली के लिए जिला से पहल हुई. इसमें परीक्षा, शारीरिक जांच, मेडिकल की प्रक्रिया के उपरांत 224 उम्मीदवारों की बहाली कर उन्हें ज्वाइन कराया गया, जबकि शेष 82 पदों पर बहाली की प्रक्रिया अभी चल रही थी, लेकिन इस बीच झारखंड सरकार कार्मिक विभाग से नये सिरे से नियमावली बनाने को लेकर राज्य सरकार ने जिला स्तर पर चतुर्थवर्गीय स्तर की बहाली प्रक्रिया रोकने का आदेश आने पर प्रक्रिया रुक गयी है. हालांकि कार्मिक विभाग द्वारा चतुर्थवर्गीय पद पर बहाली और गृह विभाग के अधीन चौकीदार बहाल अलग-अलग विभागों से होने का मामला है. इस पर विभाग का मार्गदर्शन मिलने के बाद बहाली प्रक्रिया शुरू हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है