24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. राज्य के छह सदर अस्पतालों को पीपीपी मोड पर चलाने का भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) करेगा विरोध

अध्यक्ष केके त्रिपाठी और महासचिव संजय कुमार सहित 37 सदस्यीय कमेटी और नवंबर में धनबाद में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 15 प्रतिनिधियों का चुनाव किया

Jamshedpur news.

भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय त्रिवार्षिक सम्मेलन रविवार को जमशेदपुर में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों के आंदोलनों और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गयी.

सम्मेलन में सर्वसम्मति से न केवल कार्यस्थल संबंधी मांगों के लिए संघर्ष तेज करने, बल्कि जनहितैषी नीतियों के लिए संघर्ष छेड़ने और साम्राज्यवादियों व उनके सहयोगियों के इशारे पर युद्ध और आर्थिक नाकेबंदी का सामना कर रहे दुनिया भर के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने का प्रस्ताव पारित किया गया. राज्य के छह सदर अस्पतालों के पीपीपी मॉडल में परिवर्तन और स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में एक अलग प्रस्ताव पारित किया गया.

सम्मेलन में राज्य पर्यवेक्षक कॉम विश्वजीत देव की उपस्थिति में प्रतिनिधियों ने महासचिव और कोषाध्यक्षों की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया. अध्यक्ष केके त्रिपाठी और महासचिव संजय कुमार सहित 37 सदस्यीय कमेटी और नवंबर में धनबाद में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 15 प्रतिनिधियों का चुनाव किया. इस सम्मेलन में किसान सभा नेता स्वप्न महतो और जनवादी महिला समिति की नेता उषा सिंह सहित विभिन्न संबद्ध यूनियनों के नेता गुप्तेश्वर सिंह, जेपी सिंह, मंटू मिश्रा, केपी सिंह, केडी प्रताप, सुब्रत विश्वास, नाग राजू, पीआर गुप्ता, दीप सेन, एस उपाध्याय, तिमिर मुखर्जी, चितरंजन, लगनजीत, विनय कुमार, अरूप मजूमदार, फागू महतो, मलय पाणिग्रही, मंजीत सिंह, सुधीर मुर्मू, बीके सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों के ठेका मजदूरों, किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुआ के खदान कर्मचारियों, घाटशिला के कॉपर क्षेत्र, गम्हरिया, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, डीवीसी, टिस्को, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट और सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की 10 संबद्ध यूनियनों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel